हिंदी हमारे देश की राजभाषा है, प्रत्येक वर्ष 14 सिंतबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है । आज एस आर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ में हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपनी मातृ भाषा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए । 14 सिंतबर 1949 में देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था, जिस कड़ी में आज एस आर ग्लोबल में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए । सर्व प्रथम विद्यालय के अध्यक्ष व माननीय सदस्य विधान परिषद श्री पवन कुमार सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए हिंदुस्तान और हिंदी दिवस पर विशेष संबोधन दिया । संस्थान के प्रधान अध्यापक चंद्र कुमार ओझा ने बताया "निज भाषा उन्नति अहे सब उन्नति को मूल, बिनु निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को शूल" ।
तत्पश्चात हिंदी साहित्य का जीवन में महत्व को रेखांकित किया। कार्य क्रम की अगली कड़ी में विभिन्न छात्र छात्राओं ने हिंदी दिवस पर अपनी प्रस्तुति दी । अंत में हिंदी विभाग के विभिन्न शिक्षको ने अपने उद्गार व्यक्त किए । इस अवसर संस्थान की उप प्रधान अध्यापिका शालिनी श्रीवास्तव, एकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह एडमिन सीमा सिंह एवम सभी अध्यापक एवम अध्यापिका मौजूद रही ।
Comentarios